Joke 1:
पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था.
पप्पू- कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है,
पहले वाली तीनों से ज्यादा मस्त
बंटी- अच्छा वो कैसे?
पप्पू- देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी.
एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, “ओ माइ गॉड! वाऊ सो क्यूट”
बंटी- दूसरी वाली?
पप्पू- वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो
बोली, “ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है”
बंटी- और तीसरी वाली?
पप्पू- वो लखनऊ से थी, जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, “या अल्लाह! कितना
खूबसूरत तोहफा है”
बंटी- और जो अब है?
पप्पू- वो हरियाणा से है..जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोली, “रे यो के दे दिया भालू सा”
Joke 2:
पप्पू- यार चंपू, जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवर टाइम लगाते हैं,
क्या वो सबसे मेहनती हैं?
गप्पू- अरे ऐसा नहीं है…या तो वो बीवी से तंग हैं या फिर ऑफिस में
किसी के संग है
Joke 3:
अध्यापिका ने परीक्षा में तीन पेपरों का निबंध लिखने को दिया
जिसका विषय था “आलस्य क्या है?”
पप्पू ने दो पेपरों को खाली छोड़ दिया
और तीसरे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा “बस यही आलस्य है”
Joke 4:
नेताजी- आप लोग कौन हैं?
किसान- हम लोग किसान हैं
नेता- आप लोगों के पैर में कीचड़ क्यों लगा है?
किसान- हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं
नेता- अगली बार हमारी सरकार आएगी तो पूरे खेत
में हम टाइल्स लगवा देंगे जिससे आप लोगों को
कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा.
किसान अभी तक कोमा में है और नेताजी का नाम तो आप जानते ही हैं!!
Joke 5:
कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से…पुरुष रजनीगंधा से और
महिलायें फेयर एण्ड लवली से होते हैं….
बाकी डिग्री-विग्री तो सब मोहमाया है भाई
You may also like
Aditya Thackeray Gets Relief In Disha Salian Death Case : दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को राहत, महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने हाईकोर्ट को बताया कुछ भी संदेहजनक नहीं
गुरुनानक सेवा जत्था का रक्तदान शिविर छह को
पिछले तीन वर्षों में झारखंड में इस बार अधिक हो रही बारिश
केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग में फंसे, सभी को सुरक्षित निकाला
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, जानकर आप भी...